Tuesday, December 3, 2019

जीरकपुर दन्त चिकित्सक संगठन की स्थापना की ओर पहला कदम



शनिवार, जीरकपुर
डॉ मोहित गुप्ता, डॉ अजय बंसल और डॉ समीर आनंद की अगुवायी में इलाके के दन्त चिकितसकों को संगठित और इलाज के दरों को एक समान बनाने के लिए शनिवार को वि. आई. पी. रोड स्तिथ विस्परिंग विलोज में एक मीटिंग हुयी।इस मीटिंग में इलाके के कुछ नामचीन दन्त चिकित्सक जैसे डॉ लीना, डॉ सार्थक भोला, डॉ उपिंदर पाल सिंह, डॉ कृष्ण क़तारिआ, डॉ  डॉ दिव्या, डॉ अरुण गोयल, डॉ नितिन मालिक, डॉ अभिषेक धवन, डॉ नाभिका इत्यादि सम्मिलित हुए।

डॉ समीर, जो की इस मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे, इस मीटिंग को सफल बताया और यह जानकारी दी की अब अगली मीटिंग में इस संगठन को अमली जामा पहनाया जाएगा। अगली मीटिंग की तारिख ५ जनवरी तये की गयी है ।

डॉ मोहित ने हमारे संवादाता को बताया की कुछ दिनों से जीरकपुर में कुछ दन्त चिकित्सक सस्ते इलाज और मुफ्त टेस्ट्स के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं।  दन्त चिकित्सा विज्ञान एक महंगा विज्ञान है और ज़्यादातर प्रयोग में आने वाले उपकरण विदेशों से आयात होते हैं , ऐसे में मुफ्त टेस्ट्स और मुफ्त इलाज संभव नहीं है। हाल के  दिनों में जीरकपुर में दन्त चिकित्सकों की संख्या काफी बढ़ गयी है और हर दन्त चिकित्सक मरीजों को लुभाने के लिए नए नए स्कीम्स ले कर आने लगा हैं।  कुछ कॉर्पोरेट डेंटल चेन्स भी जीरकपुर में सक्रिय हैं जिनसे छोटे और मझौले चिकित्सकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ अजय ने बताया की ९ साल कड़ी मेहनत के बाद कोई दन्त चिकित्सक स्पेशलिस्ट बन पाता है और इसके बाद भी उसे हर साल लाखों रुपये अपने ज्ञान के आधुनिकीकरण पर खर्च करने पड़ते  है। ऐसे में मरीजों को सस्ते इलाज के बजाये डॉक्टर का एक्सपीरियंस और उसकी गुणवत्ता देखनी चाहिए।

डॉ अमन ने बताया की कभी भी मुफ्त इलाज या टेस्ट के चक्कर में खुद का नुक्सान न करें क्यूंकि इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता, जहाँ कोई चीज़ मुफ्त मिल रही हो वहां आप समझ लें की कीमत आप खुद हैं।

डॉ नितिन ने ज़ोर दिया की केरल की तर्ज पर  जीरकपुर में भी न्यूनतम दन्त चिकित्सा दरों को लागू कर देना चाहिए। डॉ दिव्या और डॉ अरुण गोयल ने भी न्यूनतम दरों की वकालत की।

मीटिंग में डॉ अजय बंसल द्वारा दन्त चिकित्सकों को संगठित करने पर ज़ोर दिया गया।  डॉ अभिषेक  ने बताया की अनुचित प्रतिस्पर्धा से डॉक्टर का कम परन्तु इससे मरीजों का ज़्यादा नुक्सान हो रहा है।

डॉ लीना ने जीरकपुर वासियों को आगाह किया की मुफ्त चीज़ों का मोह त्याग दें अन्यथा दिन दूर नहीं जब उनके जैसे कई अच्छे दन्त चिकित्सक जीरकपुर से पलायन पर मजबूर हो जायेंगे और मरीजों को हर इलाज के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ेगा।

डॉ सार्थक भोला ने भी डॉ लीना की बात को सही ठहराते हुए कहा की यह दिन दूर नहीं है और ऐसा होने भी लगा है। ज़्यादातर डॉक्टर जीरकपुर के साथ एक क्लिनिक चंडीगढ़ और पंचकूला में खोल रहे हैं और धीरे धीरे जीरकपुर में कम और जीरकपुर से बाहर अपनी सेवा ज़्यादा देने लगे हैं। डॉ नाभिका और डॉ विक्रांत ने भी इनसे इत्तेफ़ाक़ रखते हुए इनकी बात का पूरा समर्थन किया।

डॉ अजय ने अंत में हमारे पाठकों से अपील की है की वो किसी भी बहकावे में न आएं और डॉक्टर को उसके दरों की बजाये उसके काम की वजह से चुने। उन्होंने जीरकपुर के दन्त चिकित्सकों से आह्वान किया है की वो इस संगठन का हिस्सा बनें और उम्मीद जतायी की अगली मीटिंग में तीन गुना ज़्यादा दन्त चिकित्सक शामिल होंगे।  डॉ समीर ने सभी डॉक्टरों को अपने व्यस्त समय तारिणी से समय निकाल कर आने के लिए बधाई दी।








Sponsored:

Fore Dental Consultation call: 7986433511, 9878067123, or click www.wa.me/919878067123

Sunday, November 10, 2019

बिना ड्रिल के अब इम्प्लांट संभव- डॉ सचिन सचदेवा Drill-Less Implant Surgery now a Reality- Dr Sachin Sachdeva



TVS Bureau(Chandigarh): Odontos Dental Hospital in association with Cortex Implant under the mentorship of ace surgeon Dr Sachin Sachdeva from New Delhi and Dr Aman Singh from Chandigarh, organised a 1 day lecture and demonstration for dental surgeons of Chandigarh Tri-city to help them learn the latest technique by which Dental Implants are now possible without drilling the bone.
The most frightening part of dental implant surgery for any patient is the thought of drills penetrating the bone and the pain associated with it. But gone are the days of pain and agony, according to Dr Sachin Sachdeva, now Dental Implants can be placed inside the bone without drilling. He was talking about the special invention done in Germany which has been brought to India by Cortex Dental Implants. Cortex Implant which is Germany based leading Dental Implant Research and Invention Centre has developed Magix Implant which has unique aggressive design which help it go inside the bone without even a single drill being used in many cases. Although it may require a single drill or 2 drill in few cases.
This technology is new and unique hence is costly. But we believe that with time it will become more affordable. "Right now this surgery will cost Rs. 35000 to Rs. 50000 depending upon bone width and density, but should become affordable with time" - Dr Aman Singh was quoted saying this.
Another unique feature of this Magix Implant by Cortex is that it is very stable in bone because of its unique design on the very first day and hence allows the Dental Surgeon to give you a new set of Teeth within 2-3 days. "The long threads, bone taping, bone condensing and self threading features of Magix allows you (dentists) to give your patient fixed teeth within 3 days with confidence and high success rate of upto 85%" - Dr Sachin Sachdeva was quoted saying. "85% success is very high success rate compared to around 60% of existing systems in immediate loading (teeth in 3 days) cases."- Dr Aman Singh added.

This system is now available in Chandigarh-Mohali-Zirakpur-Panchkula.  You can reach Dr Aman Singh on 9878067123 for more information about the same. Or ask your nearest Dental Surgeon for more details on Cortex Magix.

The lecture conducted by Dr Sachin was attended by surgeon not only from Chandigarh-Tricity but also Jammu and Kashmir, Uttrakhand, Maharashtra, Haryana, Delhi, Rajashtan, Bihar and Uttar Pradesh. Dr Aman thanked all the surgeon for their participation and congratulated them for the same. Dr Sachin Sachdeva who is pioneering this system in New Delhi and across the country invited all the surgeon to visit his state of the art centre in New Delhi. Dr Sachin Sachdeva also invited residents of Chandigarh tri-city to visit him for consultations if deemed necessary. Master Krishh, son of Dr Sachin who is just 12 years old also greeted the proceeding and expressed his desire to become an ace Surgeon like his father and wild life photography is his hobby.

Mr Rohit Jamwal, who represented the Cortex Implants, told our reporter that Magix is readily available to all the dentists in Tri-city and any dental surgeon who wants to give quality care to his or her patient can contact him and order the Cortex Implants. Cortex also offers economical regular implant called as Classix and another premium implant called as Dynamix. "Cortex offers wide variety of prosthetic solutions and gives all the spare parts needed to complete the case free of cost to the doctor, this helps reduce the cost of treatment to some extent. I see a great future for Drill-Less Pain-Less Implants in Chandigarh." Mr Rohit was quoted.

Dr Manjula and Dr Shaphali presided over the proceeding on behalf of Odontos guided by Dr Disha Singh. Dr Raghav Latawa, eminent orthopedic dental surgeon from Panchkula graced the event with his presence. Dr Khushnuma, Dr Deepika, Dr Deepshikha, Dr Roopam, Dr Sahil, Dr Harish, Dr Zenith, Parul, Dr Ruchi, Dr Vineet and all other Dental Surgeons marked the event as extremely helpful and a success. Senior Surgeons Dr Mandeep, Dr Rakesh and Dr Naveen especially came from Amritsar to attend and were extremely delighted with the knowledge they received.

Many budding dental surgeons who have just passed out of colleges like Dr Aniruddh, Dr Rahul, Dr Manjinder, Dr Himanshu, told our reporter that after this lecture they have developed huge interest in Dental Implants and wish to pursue higher studies in same.

In the thank you note Dr Aman, thanked Dr Sachin for taking out time from his busy schedule and travelling all the way to Chandigarh, driving in the odd-even days of Delhi. Dr Aman promised to keep organising similar classes in short intervals and invited Dr Sachin to again come in April next year with fresh insights in the field of Dental Implants.

Below are few photographs captured through the candid lens of little Master Krishh and Mantu.



Dr Aman and Mr Rohit
Dr Aman and Dr Sachin Sachdeva Doctors working out the technique on model

Cortex Implant Model
Dr Sachin guiding participants
The Team


Dr Zenith, Dr Shpahali and Dr Harish
Dr Anirudhh, Dr Himanshu and Dr Rahul











 Dr Naveen getting his Certificate
Dr Roopam  getting her Certificate
 Dr Sahil  getting his Certificate
Dr Khushnuma getting her certificate
 Dr Deepshikha  getting her Certificate
 Dr Deepika  getting her Certificate
 Dr Himanshu  getting his Certificate
Dr Anirudhh getting his Certificate
 Dr Ruchi  getting her Certificate
Dr Shaphali getting her Certificate
 Dr Vineet  getting his Certificate
Dr Harish  getting his Certificate
 Dr Raghav  getting his Certificate
Dr Parul  getting his Certificate
 Dr Mandeep  getting his Certificate
Dr Rakesh  getting his Certificate
 Dr Aman and Mr Rohit from Cortex
 Dr Sachin guiding Dr Manjula and Dr Vineet
 Dr Sachin guiding Dr Anirudhh, Himanshu and Rahul

Dr Naveen












Saturday, September 21, 2019

दांत निकलवाने के बाद क्या क्या परहेज करें : Dr Disha Singh




अक्सर डेंटिस्ट के पास जाकर अपने दांत तो निकलवा लेते हैं पर उनसे यह पूछना भूल जाते हैं की क्या क्या परहेज करें और क्या ध्यान में रखें। इस वीडियो के माध्यम से डॉ दिशा सिंह हमें हमारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगी। यह वीडियो पूरा ज़रूर देखें और शेयर करें। डॉ दिशा से सलाह लेने के लिए हमें व्हाट्सप्प करें 9878067123 पर।

ਅਕਸਰ ਦੰਦਾਂ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਕੋਲ ਜਾਓ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਦੰਦ ਕੱ removed ਲਓ, ਪਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਇਹ ਪੁੱਛਣਾ ਭੁੱਲ ਜਾਓ ਕਿ ਤੁਹਾਨੂੰ ਕਿਸ ਗੱਲ ਤੋਂ ਬਚਣਾ ਹੈ ਅਤੇ ਕਿਹੜੀ ਗੱਲ ਦਾ ਧਿਆਨ ਰੱਖਣਾ ਹੈ. ਇਸ ਵੀਡੀਓ ਦੇ ਜ਼ਰੀਏ ਡਾ: ਦੀਸ਼ਾ ਸਿੰਘ ਸਾਡੇ ਪ੍ਰਸ਼ਨਾਂ ਦੇ ਜਵਾਬ ਦੇਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰੇਗੀ। ਇਸ ਵੀਡੀਓ ਨੂੰ ਜ਼ਰੂਰ ਦੇਖੋ ਅਤੇ ਸ਼ੇਅਰ ਕਰੋ. ਡਾ: ਦਿਸ਼ਾ ਦੀ ਸਲਾਹ ਲਈ ਸਾਨੂੰ 908123 'ਤੇ ਵਟਸਐਪ ਕਰੋ.


Wednesday, September 18, 2019

तीस मिनट में नए दांत : 30 ਮਿੰਟ ਵਿਚ ਨਵੇਂ ਦੰਦ: New Teeth in 30 Minutes


तीस  मिनट में नए दांत :
अक्सर ऐसा मैंने देखा है की लोग हमारे डेंटल क्लिनिक में आते हैं अपना टूटा दांत लेकर और उन्हें उसी दिन या अगले दिन कोई बड़ी पार्टी अटेंड करनी होती है। आम तौर पर ऐसे में कोई भी डेंटिस्ट आपकी कोई मदद नहीं कर सकता, क्यूंकि एक कैप या ब्रिज को लैब से बनकर आने दो से तीन दिनों का वक़्त आम तौर पर लगता ही है। ऐसे में वोको जर्मनी कंपनी द्वारा लांच किया गया यह उत्पाद आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके आपका डेंटिस्ट आपको एक नयी खूसूरत मुस्कान एक घंटे से काम समय में दे सकता है।
ओडोन्टोस डेंटल हॉस्पिटल में डॉ दिशा सिंह और डॉ अमन सिंह इस तकनीक में महारत रखते हैं।  उन्होंने इसकी ट्रेनिंग न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी और जर्मनी में डॉ तवील से हासिल की है. उनसे अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें 9878067123 पर।  या अपने नजदीकी डेंटिस्ट से मिलें और उनसे अधिक जानकारी लें।

ਤੀਹ ਮਿੰਟਾਂ ਵਿਚ ਨਵੇਂ ਦੰਦ:
ਅਕਸਰ ਮੈਂ ਵੇਖਿਆ ਹੈ ਕਿ ਲੋਕ ਆਪਣੇ ਟੁੱਟੇ ਦੰਦਾਂ ਨਾਲ ਸਾਡੇ ਦੰਦਾਂ ਦੇ ਕਲੀਨਿਕ ਵਿਚ ਆਉਂਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਉਸੇ ਦਿਨ ਜਾਂ ਅਗਲੇ ਦਿਨ ਇਕ ਵੱਡੀ ਪਾਰਟੀ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ. ਆਮ ਤੌਰ 'ਤੇ, ਕੋਈ ਦੰਦਾਂ ਦਾ ਡਾਕਟਰ ਇਸ ਸਥਿਤੀ ਵਿਚ ਤੁਹਾਡੀ ਮਦਦ ਨਹੀਂ ਕਰ ਸਕਦਾ, ਕਿਉਂਕਿ ਇਕ ਟੋਪੀ ਜਾਂ ਬਰਿੱਜ ਨੂੰ ਲੈਬ ਵਿਚੋਂ ਆਉਣ ਵਿਚ ਆਮ ਤੌਰ' ਤੇ ਦੋ ਤੋਂ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਲੱਗਦੇ ਹਨ. ਅਜਿਹੀ ਸਥਿਤੀ ਵਿੱਚ, ਵੋਕੋ ਜਰਮਨੀ ਕੰਪਨੀ ਦੁਆਰਾ ਲਾਂਚ ਕੀਤਾ ਇਹ ਉਤਪਾਦ ਤੁਹਾਡੇ ਲਈ ਵਰਦਾਨ ਸਾਬਤ ਹੋ ਸਕਦਾ ਹੈ. ਇਸ ਉਤਪਾਦ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਕੇ, ਤੁਹਾਡਾ ਦੰਦਾਂ ਦਾ ਡਾਕਟਰ ਤੁਹਾਨੂੰ ਇੱਕ ਘੰਟੇ ਦੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਨਵੀਂ ਖਟਾਈ ਮੁਸਕਾਨ ਦੇ ਸਕਦਾ ਹੈ.
ਡਾ: ਦੀਸ਼ਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਡਾ ਅਮਨ ਸਿੰਘ ਓਡਨਟੋਸ ਡੈਂਟਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿਚ ਇਸ ਤਕਨੀਕ ਵਿਚ ਮੁਹਾਰਤ ਰੱਖਦੇ ਹਨ. ਉਸਨੇ ਆਪਣੀ ਸਿਖਲਾਈ ਨਿ Newਯਾਰਕ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਤੋਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਜਰਮਨੀ ਵਿਚ ਲਈ.  ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕਰੋ 9878067123. ਜਾਂ ਆਪਣੇ ਨਜ਼ਦੀਕੀ ਦੰਦਾਂ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਕੋਲ ਜਾਉ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਹੋਰ ਸਿੱਖੋ.

New teeth in 30 minutes:
Often I have seen that people come to our dental clinic with their broken teeth and they have to attend a big party on the same day or the next day. Normally, no dentist can help you in this situation, because it usually takes two to three days for a cap or bridge to come from the lab. In such a situation, this product launched by the Voco Germany company can prove to be a boon for you. By using this product, your dentist can give you a new sour smile in an hour's time.
Dr. Disha Singh and Dr. Aman Singh specialize in this technique at Odontos Dental Hospital. He received his training from New York University and Dr. Tavil in Germany. Contact them for appointment on 9978067123, Or visit your nearest dentist and learn more from them.


Odontos Eduversity is India's Number 1 Finishing School for Dental Surgeons, training BDS and MDS in Dental Clinical Fields. You can whatsapp us on 9878067123 or look at our prospectus by visiting www.odontos.net.in/prospectus2018.pdf

Friday, September 13, 2019

मुफ्त डेंटल इम्प्लांट पत्रिका : Free Dental Implant Booklet : ਇਮਪਲਾਂਟ ਜਾਣਕਾਰੀ ਕਿਤਾਬਚਾ

ओडोन्टोस डेंटल हॉस्पिटल ले कर आये हैं डेंटल इम्प्लांट इनफार्मेशन बुकलेट।  इस बुकलेट में इम्प्लांट से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने की हमने कोशिश की है। आप इस बुकलेट को मुफ्त मंगवा सकते हैं।  सिर्फ आपको यह करना है की नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और एक छोटा सा फॉर्म भर दें।  याद रखें फॉर्म में पूरा पता पिनकोड के साथ लिखें। आपको यह बुकलेट हम डाक द्वारा आपको भेज देंगे। 
ਓਡੋਂਤੋਸ ਡੈਂਟਲ ਹਸਪਤਾਲ ਦੰਦਾਂ ਦੀ ਸਥਾਪਨਾ ਸੰਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਕਿਤਾਬਚਾ ਲੈ ਕੇ ਆਇਆ ਹੈ. ਇਸ ਕਿਤਾਬਚੇ ਵਿਚ, ਅਸੀਂ ਇਮਪਲਾਂਟ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਸ਼ਨਾਂ ਦੇ ਜਵਾਬ ਦੇਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ ਹੈ. ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਕਿਤਾਬਚੇ ਨੂੰ ਮੁਫਤ ਵਿਚ ਆਰਡਰ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ. ਤੁਹਾਨੂੰ ਸਿਰਫ ਹੇਠ ਦਿੱਤੇ ਲਿੰਕ ਤੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰਨਾ ਹੈ ਅਤੇ ਇੱਕ ਛੋਟਾ ਫਾਰਮ ਭਰਨਾ ਹੈ. ਪਿੰਨਕੋਡ ਨਾਲ ਫਾਰਮ ਵਿਚ ਪੂਰਾ ਪਤਾ ਲਿਖਣਾ ਯਾਦ ਰੱਖੋ. ਅਸੀਂ ਤੁਹਾਨੂੰ ਇਹ ਪੁਸਤਿਕਾ ਡਾਕ ਦੁਆਰਾ ਭੇਜਾਂਗੇ.




Thursday, September 5, 2019

Ill Effects of Dental Caries (Cavities) दांतों की सड़न और उसका नुक्सान


Ill Effects of Dental Caries (Cavities) दांतों की सड़न और उसका नुक्सान Call Dr Aman SIngh or Dr Disha Singh at 9878067123 or simply WhatsApp.




Thursday, August 22, 2019

Singh Couple from Mohali awarded Doctorate in Social Service by WHRPC at India International Centre Lodhi Road New Delhi

The Indian chapter of the World Human Rights Protection Commission (WHRPC) has honoured Human Rights & Social Activist couple Shri Suren...