Sunday, February 21, 2021

इंडियन इंटरनेशनल सेंटर लोधी रोड , नई दिल्ली के भव्य ऑडिटोरियम में जाने माने समाज सेवी श्री प्रेम चंद सिंह जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विस (होनोरिस कौसा) से सम्मानित किया गया I

इंडियन इंटरनेशनल सेंटर लोधी रोड , नई दिल्ली  के भव्य ऑडिटोरियम में रविवार को जाने माने समाज सेवी श्री प्रेम चंद सिंह जी  पहुंचे। विश्व मानवाधिकार संरक्षण संगठन के अंतराष्ट्रीय संयोजक श्री जॉन की चैन  ने उनका स्वागत किया। समारोह में उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि, डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विस  (होनोरिस कौसा) से सम्मानित किया। इस सम्मान आयोजन में हिज एक्ससेलेन्सी ऑस्टिन फर्नांडो, उन्मुक्ति प्राप्त राजनयिक राजदूत श्री लंका, रिकार्डो वर्ना, डिप्टी ऑफ़ स्टेट ऑफ़ पनामा, हिज एक्ससेलेन्सी माथापेलो राजनयिक राजदूत साउथ अफ्रीका और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

श्री प्रेम चंद सिंह जी  को  इंडियन इंटरनेशनल सेंटर  में २१ फ़रवरी २०२१ को आयोजित ग्लोबल सेमिनार ऑन ह्यूमन राइट्स  में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। श्री प्रेम चंद सिंह जी ने कहा की आज के समय की चुनौती का सामना करने के लिए मनुष्य को सार्वभौमिक उत्तरदायित्व की व्यापक भावना का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा की सबको यह सीखने की जरूरत है कि हम न केवल अपने लिए कार्य करें बल्कि पूरे मानवता के लाभ के लिए कार्य करें। 

यह अवार्ड श्री प्रेम चंद सिंह जी को उनके चार दशकों  से अधिक के किये गए समाज सेवा और मानवाधिकार के लिए किये गए संघर्ष को नज़र में रखते हुए दिया गया।वह आज कल डॉ राम चंद्र सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के उप प्रमुख के रूप में लोगों की सेवा भी कर रहे हैं।  यह ट्रस्ट चंडीगढ़ , मोहाली , जम्मू, नेपालगंज (नेपाल ) और ढाका (बांग्लादेश ) में लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराता है।  आप श्री प्रेम चंद सिंह जी से फेसबुक पर संपर्क कर सकते हैं।  

उनका फेसबुक अकाउंट : https://www.facebook.com/profile.php?id=100009314671526 

इस कार्यक्रम की कुछ तसवीरें :









No comments:

Post a Comment

Singh Couple from Mohali awarded Doctorate in Social Service by WHRPC at India International Centre Lodhi Road New Delhi

The Indian chapter of the World Human Rights Protection Commission (WHRPC) has honoured Human Rights & Social Activist couple Shri Suren...