Showing posts with label free dental clinical courses. Show all posts
Showing posts with label free dental clinical courses. Show all posts

Saturday, December 14, 2019

रुट कैनाल उपचार (RCT), जिसे नसों का इलाज भी बोलते हैं या दांतों की नसें काटना भी कहा जाता है।

रुट कैनाल उपचार (RCT), जिसे नसों का इलाज भी बोलते हैं या दांतों की नसें काटना भी कहा जाता है। 


यह उपचार तब किया जाता है जब दांतों की सड़न दांतों की नसों तक पहुँच जाती है और उसे सिर्फ फिलिंग कर के बचा पाना नामुमकिन हो जाता है।
इस स्तिथि में मरीज को दांतों में काफी दर्द होता है और ज़्यादा गंभीर परिस्तिथि में दर्द के साथ सूजन और दांतों और मसूड़ों से मवाद भी आ सकता है।
यह एक काफी गंभीर परिस्तिथि है और इससे मरीज की जान भी जा सकती है। इस हालत में दन्त चिकित्सक के पास दो ही विकल्प होते हैं।  एक की वो दन्त को निकाल दे और दूसरा उसकी रुट कैनाल कर दे। रुट कैनाल में दांत के अंदर ऊपर से एक सूराख बनाकर दांत की नसें निकाल देते हैं और उसके अंदर जड़ों तक मसाला भर देते हैं।
रुट कैनाल के बाद आम तौर पर दांत का दर्द कुछ दिनों में ठीक हो जाता है और सूजन भी ठीक हो जाती है। आप अपने दन्त चिकित्सक से चमत्कार की उम्मीद न करें, वह एक डॉक्टर है, जादूगर नहीं। दन्त चिकित्सक ने कितना भी अच्छा काम किया हो पर इलाज का असर होने में हफ्ते से दो हफ्ते का समय लग सकता है। और जिस दांत की रुट कैनाल हो रही हो वह दांत काफी कमजोर हो जाता है इसलिए को चाहिए की वह उस दांत का ज़्यादा ख्याल रखे और जब तक उसपर कैप न लग जाए उससे कुछ भी न चबाये। कई बार दांत अंदर से इतना खोखला हो जाता है की वह बिना चबाये सिर्फ दुसरे दांत से टकराने मात्र से टूट जाता है।
रुट कैनाल उपचार के बाद दांत से दर्द तो आम तौर पर हफ्ते दस दिन में बिलकुल ठीक हो जाता है परन्तु दांत काफी कमज़ोर हो जाता है। दांत के टूटने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए मरीज को चाहिए की जल्द से जल्द अपने दांत पर कैप लगवा ले।  कैप लगने के बाद दांत के टूटने का खतरा काफी कम हो जाता है। परन्तु इसका अर्थ ये बिलकुल भी नहीं है की आप दांतों की देखभाल करना छोड़ दें। 

जब हमने डॉक्टर दिशा से इस बारे में पुछा तो उन्होंने हमें बताया की रुट कैनाल के बाद भी अगर दांतों की अच्छी देखभाल ना की जाए तो दांत में फिर से इन्फेक्शन यानि संक्रमण हो सकता है जिससे दुबारा से रुट कैनाल करने की ज़रुरत पर सकती है।  उन्होंने बताया की रुट कैनाल जितनी बार दुहराया जाए उतना दांत  की उम्र कम होती है।  इसलिए मरीज को चाहिए की वो दांतों की इतनी अच्छी देखभाल करे की दुबारा कभी रुट कैनाल की ज़रुरत ही न पड़े।

डॉ दिशा ने बताय की कई बार रुट कैनाल प्रक्रिया के दौरान दांत के अंदर रुट कैनाल प्रक्रिया में इस्तेमाल की जाने वाली फाइल (पिन) टूट जाती है।  अगर वह पिन दांत के जड़ों में है और बहार नहीं है तो वह आम तौर पर कोई परेशानी नहीं देता।  और मरीज स्वस्थ ज़िंदगी व्यतीत कर सकता है।  क्यूंकि रुट कैनाल के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले यन्त्र डॉक्टर खुद नहीं बनाता  इसलिए डॉक्टर इसे रोक नहीं सकता।  डॉक्टर अपनी ओर से एहतियात बरत सकता है की वह उपकरण पर ज़्यादा ज़ोर न दें। इसलिए मरीज को चाहिए की वह रुट कैनाल किसी माहिर दन्त चिकित्सक से कराये क्यूंकि एक माहिर डॉक्टर के हाथों फाइल (पिन) टूटने की संभावना काफी कम होती है।
डॉ दिशा से परामर्श के आप उनके दूरभाष नंबर 9878067123 पर संपर्क कर सकते है।













Thursday, September 7, 2017

Free Dental CDE COURSES by ADA

ADA CE

American Dental Association has launched several Free Dental Clinical Courses. It gives you courses and also helps you get very important ADA CDE Credit Point Hours. These credit point hours help you increase your chances of clearing NBDE and NDEB  Interview.
Even if you are not going to sit in NBDE Exam then also these certificates increases your credibility in eyes of your patient.

Do join these courses for free. But before that subscribe our blog for great Viral News from all around the world.



The Rationale for CBCT Images in the Dental Office
Author(s): Dr. Michael Moroni
Member Price: $0.00
CE Credit(s): 1
Retail Price: $0.00
Course Created on: 08/25/2017
Description:
This course discusses the use of radiation within the dental office.  It has been projected that the use of CBCT imaging in dental offices has doubled in the last 20 years.  With this increase in usage, radiation exposure to the patient has also increased.  The increase in radiation requires the dental practitioner to adhere to ALADA, or As Low As Diagnostically Acceptable.  This concept states that the dental practitioner only take images that are required to diagnose a potential problem.  The Low Dose Radiation Protocol can effectively reduce the radiation exposure to the patient, while allowing the diagnostic image to remain the same quality as a regular radiation dosed image. 
This course is sponsored by Planmeca.
PlanMeca Logo
Read more
Intranasal Local Anesthesia for Maxillary Non-Molar Teeth
Author(s): Dr. Stanley Malamed
Member Price: $0.00
CE Credit(s): 1
Retail Price: $0.00
Course Created on: 04/24/2017
Description:
Local anesthesia (LA) forms the backbone of pain control techniques in dentistry. The receipt of a LA injection is, unfortunately, the most traumatic part of the dental procedure for most patients. Trypanophobia (fear of needles) is estimated to be present in ~10% of the world’s population. Fainting during LA injection is, far and away, the most common medical emergency encountered in dentistry. The ability to obtain profound pulpal anesthesia for restorative dental procedures without injection will enable a dentist to provide comfortable, safe and effective treatment to many needle-phobic persons who previously avoided seeking dental care.
An intranasal local anesthetic mist – a combination of tetracaine HCl and oxymetazoline – has been developed that provides pulpal anesthesia to the maxillary non-molar teeth. In this program Dr. Malamed will discuss the problem of needle-phobia as well as the development and efficacy of this new intranasal local anesthetic mist.
This course is sponsored by St. Renatus, LLC.
St. Renatus Logo
Read more

Singh Couple from Mohali awarded Doctorate in Social Service by WHRPC at India International Centre Lodhi Road New Delhi

The Indian chapter of the World Human Rights Protection Commission (WHRPC) has honoured Human Rights & Social Activist couple Shri Suren...