Showing posts with label sasta dental clinic. Show all posts
Showing posts with label sasta dental clinic. Show all posts

Wednesday, July 1, 2020

क्या महंगी डेंटल ट्रीटमेंट अफ़्फोर्ड करना आपके लिए फिलहाल मुमकिन नहीं है? तो यह ज़रूर पढ़ें !!

क्या आप दांतों की समस्या से परेशान हैं और महंगी डेंटल ट्रीटमेंट अफ़्फोर्ड करना आपके लिए फिलहाल मुमकिन नहीं है?
लॉकडाउन और उसके बाद आयी आर्थिक मंदहाली ने सभी को परेशान कर दिया है।  और अगर ऐसी स्तिथि में आपको दांतों की कोई समस्या हो जाए तो समझिये की आपकी परेशानी और बढ़ने वाली है।  क्यूंकि डेंटल ट्रीटमेंट में उपयोग में आने वाली दवाईयां और उपकरण,  लॉकडाउन की वजह से बहुत ज़्यादा महंगे हो गए हैं। आप तक सस्ता इलाज पहुंचा पाना किसी भी आम दन्त चकित्सक के लिए नामुमकिन हो गया है।  जो मास्क पहले १ रुपये में आता था वो अब ४० रुपये में बिक रही है।  अब कोरोना सुरक्षा उपकरण का अतिरिक्त खर्च भी दन्त चिकित्सक उठा रहे है।  ऐसी हालत में एक आम रुट कैनाल ट्रीटमेंट जो पहले १५०० रुपये में हो जाता था वो ४००० से ६००० रुपये में हो रहा है। एक आम फिलिंग जो ३०० से ४०० में हो जाती थी उसके लिए  अब आपको ८०० से १५०० रुपये खर्च करने पर सकते हैं।  और इसमें दन्त चिकित्सकों को दोष देना गलत होगा क्यूंकि वो अपनी जान की परवाह किये बिना आपको सर्वोत्तम सेवा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सर्वोत्तम सेवा देने के साथ साथ हो आपको सुरक्षित रखने के लिए भी उतने ही उत्तरदायी हैं।

आप सभी से अनुरोध है की आप अपने दन्त चिकित्सक के साथ सहयोग करें।  और खर्चीले डेंटल ट्रीटमेंट से बचना बहुत आसान है।  सिर्फ दिन में दो बार , नाश्ते के बाद और रात के भोजन के बाद , ब्रश करें और दिन एक में बार फ्लॉस करें।  ऐसा करने से आप महंगे डेंटल ट्रीटमेंट से बच जाएंगे।
और हाँ एक खुशखबरी है।

 अगर आप दांतों की समस्या से ग्रसित है और महंगा होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे तो जीरकपुर शहर में एक चैरिटेबल डेंटल अस्पताल है जहाँ आज भी बहुत कम खर्च में इलाज किया जा रहा है। डॉ राम चंद्र सिंह मेमोरियल चैरिटेबल डेंटल क्लिनिक में आज भी रुट कैनाल उपचार सिर्फ रुपये *** में और फिलिंग सिर्फ ** रुपये में की जाती है।  और यहाँ आपकी सुरक्षा और कोरोना रोकथाम के लिए ज़रूरी सारे उपाए भी किये गए है। हमारी बात यहाँ इलाज करा रहे कुछ मरीजों से हुयी।  वो सभी बहुत संतुष्ट और खुश थे।  यहाँ इलाज करने के लिए आपको अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है।  अपॉइंटमेंट लेने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच आप 7973063784 पर कॉल करके समय ले सकते हैं।  ज्ञात रहे यहाँ जाने से पहले अपॉइंटमेंट ज़रूर ले लें। उचित सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखने के लिए इस अस्पताल में बिना अपॉइंटमेंट आये मरीजों को नहीं देखा जाता।

आप भी इस अस्पताल से अपना इलाज करा कर अपने डेंटल प्रॉब्लम का निदान कर सकते है।


Facebook Page of Dr RCP Singh Memorial Charitable Dental Clinic:
https://www.facebook.com/shc.zirakpur/

Singh Couple from Mohali awarded Doctorate in Social Service by WHRPC at India International Centre Lodhi Road New Delhi

The Indian chapter of the World Human Rights Protection Commission (WHRPC) has honoured Human Rights & Social Activist couple Shri Suren...